अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर स्वाती मालीवाल से हुए विवाद का वीडियो आया सामने

Delhi Breaking News: खबरों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा, मेरे पेट में मारा.गंभीर आरोप हैं.   दिल्ली पुलिस बिभव कुमार के घर पहुंची हालांकि बिभव कुमार घर पर मौजूद नहीं हैं, बिभव कुमार की पत्नी घर पर मौजूद हैंस्वाति मालिवाल ने बिभव कुमार के ख़िलाफ़ आज ही दर्ज करवाई है FIR

PIC source- X , Official Statement FIR

 

अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर स्वाती मालीवाल से हुए विवाद का वीडियो आया सामने.

इस 13 मई के वीडियो को देखकर कुछ बातें समझ में आती हैं –
एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठी हुई हैंजबकि सिक्योरिटी के लोग लगातार उनसे बाहर चलने का निवेदन कर रहे हैं

 

इस वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हुई नजर आ रही है कि

https://x.com/bharatiyatalk/status/1791662878212161795?s=46&t=3bG1th7jkc4jjepdYvgrTw

– “आज मैं इन लोगों को सबको बताऊंगी”

– ” मैंने 112 पर कॉल की है और आप मुझे टच नहीं करेंगे”

– “मैं आपकी भी नौकरी खाऊंगी”

– “ये गंजा ****” ( ऐसा कहने पर सिक्योरिटी ने आपत्ति की और कहा- मैडम नहीं… आप ऐसा मत बोलिए)

अरविंद केजरीवाल के घर के वीडियो पर स्वाति मालीवाल का बयान 👇

हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा।जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

स्वाति मालीवाल का बयान आ गया 👇

मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।

देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं।  BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।

स्वाति मालीवाल का आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप.. कहा- ‘CM आवास की CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की जा रही है’

 

स्वाति मालीवाल ने ट्ववीट कर आतिशी को दिया जवाब – कल के आए नेता 20 साल पुरानी कार्यकर्त्ता को BJP का एजेंट बता रहे हैं

 

#arvindkejriwal #swatimaliwal #AAP #Delhi #DelhiPolice

Spread the love

Leave a Comment

राहुल गांधी ने वायनाड से इस्तीफ़ा दिया !! मोदी सरकार 3.0 मंत्रिमंडल की लिस्ट आई सामने