Greater Noida west : ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख थाने क्षेत्र में चिपयाना पुलिस चोकी में एक युवक की मौत हो गयी । पूछताछ करने के लिए युवक कों पुलिस चौकी लाया गया था लेकिन पूछताछ के दौरान उसकी मौत हो गई । जिसके बाद परिजनों को ख़बर मिली और पुलिस के ख़िलाफ़ हंगामा करना शुरू कर दिया । चौकी इंचार्ज पर और कुछ पुलिस वाले पर बहूत गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल भी हो रही है
किस प्रकार मौत हुई :
ग्रेटर नोएडा वेस्ट घटना के बाद कुछ अधिकारी फ़ोन नहीं उठा रहे हैं और बताया जा रहा है एक महिला सहकर्मी द्वारा बलात्कार किए जाने के आरोप में प्रथना पत्र दिया गया था जिसकी जाँच क्रम में मृतक योगेश को चौकी पर पूछताछ के लिये बुलाया गया था लेकिन पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई युवक की लाश पुलिस चौकी के अंदर फाँसी पर लटकी हुई मिली ।
मृतक के भाई बयान बयान
मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया कि पुलिस उनके भाई को बुधवार की शाम को ले कर आयी थी उनके भाई को छोड़ने के लिये 5लाख रुपया की रिश्वत वी माँगी , लेकिन मृतक के भाई जितेंद्र ने 50 हज़ार रुपये उसी बुधवार की रात दे दिए थे । पुलिस ने बोलो उसके भाई कल कल सुबह उसको छोड़ दिया जाएगा । लेकिन आज उसकी लाश पुलिस चौकी के अंदर फाँसी पर लटकी हुई मिली । मृतक के भाई का वीडियो वायरल हो रहा हैhttps://x.com/bharatiyatalk/status/1791038431138599352?s=46&t=3bG1th7jkc4jjepdYvgrTw
पुलिस द्वारा अभी तक की कार्रवाई
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर दोबारा घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी पर उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है सम्पूर्ण घटना की विस्तृत जाँच हेतु additional DCP Noida को निर्देश किया गया है घटना में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी पंचनायामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट से कराई जा रही है तथा पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के वीडियोग्राफ़ी कराकर कराई जाएगी