T20 cricket : एक्शन से भरपूर होने की वजह से टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इस फॉर्मेट में फैंस को मैच की पहली ही गेंद से चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। फैंस को मैच के खत्म होने का ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ता है, जिससे यह फॉर्मेट और भी रोमांचक बन जाता है।
टी20 लीग्स का उदय
विश्वभर में अब तमाम टी20 लीग्स खेली जाती हैं, जहां कई बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए दबदबा बनाया है। इनमें क्रिस गेल, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ-साथ कई युवा बल्लेबाजों के नाम भी शामिल हैं। हालांकि, टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड एक युवा भारतीय खिलाड़ी के नाम दर्ज है।
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के (most sixes) लगाने वाले बल्लेबाज
आइए जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
5. पुनीत बिष्ट
भारतीय बल्लेबाज पुनीत बिष्ट इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 2021 में खेली गई सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 146 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 17 छक्के शामिल थे। मेघालय की टीम ने इस मैच को 130 रन से जीता।
4. क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की गिनती विश्व के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। आईपीएल 2013 में उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के विरुद्ध 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। इस मैच को आरसीबी ने 130 रन से अपने नाम किया।
3. साहिल चौहान
जून 2024 में एस्टोनिया और सायप्रस के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में साहिल चौहान का बल्ला जमकर गरजा। एस्टोनिया के इस बल्लेबाज ने महज 41 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 144 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 18 छक्के जमाए थे।
2. क्रिस गेल (फिर से)
2021 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में क्रिस गेल रंगपुर राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उन्होंने ढाका डायनामाइट्स के गेंदबाजों को जमकर धोया। इस मैच में गेल ने 69 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 146 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 18 छक्के शामिल थे।
1. आयुष बदोनी
टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज आयुष बदोनी के नाम दर्ज है। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के 23वें मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 165 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 19 छक्के शामिल थे। साउथ दिल्ली ने इस मैच में 112 रन से जीत हासिल की।
टी20 क्रिकेट में छक्कों की बरसात हमेशा से दर्शकों का ध्यान खींचती है। इन बल्लेबाजों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से न केवल रिकॉर्ड बनाए हैं, बल्कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट को और भी रोमांचक बना दिया है।