Noida News : नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी के बहार रोड पर थार गाड़ी स्टंट करती हुई और लोगों की जान जोखिम में डाल रही।
इस वीडियो को हवाबाज़ी के तौर पर बनाया गया जिस से इंस्टाग्राम पर व्यू ला सके । हमारे देश की अधिकांश आबादी को उनकी जाति के बारे में इस तरह से जागरूक किया जाता है कि जब वे बड़े होते हैं, तो वे अपने कर्मों के बजाय अपनी जाति के नाम पर गर्व करते हैं। अपनी जाति दिखाने की ऐसी ही आदत आज देश की सड़कों पर दिखाई देती है। आम तौर पर, यदि आप सड़कों पर जाते हैं, तो आप वाहनों को देखकर बता सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति किस जाति का है। ऐसा हर वाहन के साथ नहीं होता है, लेकिन कई वाहनों पर जाति या धर्म को दर्शाने वाले स्टिकर स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।
HR30Z4504 नंबर की काले शीशों की यह गाडी नोएडा अमेटी युनिवर्सिटी के पास खतरनाक स्टंट करके आए दिन लोगों की जान जोखिम में डालती है।’गुर्जर’ लिखकर लड़कियों को छेड़ने और परेशान करने वाले ऐसे असामाजिक तत्व समाज का नाम भी खराब करते है।@Uppolice @noidapolice आपसे कारवाई की उम्मीद है। pic.twitter.com/8ODV1mDxSL
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) May 24, 2024
कोई भी समाज इस प्रकार को बढ़ावा नहीं देता है जिससे शांति भंग हो और आमजन को परेशानी महसूस हो । ये युवक अपने समाज को बदनाम कर रहे है ये कार सीज होनी चाहिए इसपर भी शांति भंग की करवाई हो निरोधात्मक कारवाई हो ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो अन्यथा ये किसी की जान ले बैठेगा बीएमडब्ल्यू और पार्स गाड़ी वाले की तरह ज़ो घटना अभी थोड़े दिन पहले हुई थी।
पूरी ख़बर इस प्रकार

सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर 7 सेकंड का एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें एक थार सवार युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है। थार के पीछे कई अन्य कार भी आती हुई दिखाई पड़ रही है। प्रसारित वीडियो को यूजर ने यूपी पुलिस और
कमिश्रनरेट पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर टैग कर स्टंट कर रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रसारित वीडियो सेक्टर एमिटी यूनिवर्सिटी कोतवाली क्षेत्र के पास का बताया जा रहा है। डीसीपी यातायात पुलिस की ओर से ट्विटर पर ट्विट का जवाब देते हुए संबंधित यातायात निरीक्षण को वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। यातायात विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नंबर के आधार पर थार सवार युवक की पहचान कर ली गई है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई जुर्माना 35000/- रुपए)
उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 35000/- रुपए) की कार्यवाही की गई है। यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001
उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 35000/- रुपए) की कार्यवाही की गई है।
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/YNNCfdEZGk— Noida Traffic Police (@noidatraffic) May 24, 2024