Greater Noida news : स्पोर्ट्स सिटी यमुना एक्सप्रेसवे दनकौर थाना क्षेत्र का मामला यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा क्रेटा ने इट से भरे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से क्रेटा कार ने मारी जोरदार टक्कर कार हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त मां बेटी को कराया अस्पताल में भर्ती
यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाली घटना:
आज शुक्रवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेपी कट के समीप क्रेटा कार ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिसमे कार चालक शिखा उम्र करीब 32 वर्ष व उनकी माता उम्र करीब 58 वर्ष निवासीगण दिल्ली व ट्रैक्टर चालक उपरोक्त दुर्घटना में घायल हो गये जिन्हे एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। घायलों की स्थिति सामान्य है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी कार में फंसी @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/Ihs14jO2k0
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) May 24, 2024
एयरबैग तकनीक का चमत्कार
एयरबैग, जो कभी वाहनों में एक लक्जरी ऐड-ऑन था, अब आधुनिक कारों में एक मानक सुरक्षा सुविधा बन गया है। प्रभाव पर तेजी से तैनात करने के लिए डिज़ाइन किए गए, वे दुर्घटनाओं के दौरान चोटों को कम करने में रक्षा की एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में काम करते हैं। इस उदाहरण में, एयरबैग ने इस नवीन तकनीक की जीवन रक्षक क्षमता को प्रदर्शित करते हुए मां और बेटी को गंभीर नुकसान से बचाकर अपनी योग्यता साबित की।