यह घटना बुधवार रात की है इस मामले से नरेंद्र भाटी के गाँवों में तनाव का माहौल है इस घटना के बाद पुलिस ने अपना जाँच अभियान चालू कर दिया है जल्दी ही आरोपियों का नाम और केस से जुड़े बड़े अहम ख़ुलासा होगा दादरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र भाटी के बेटे पैर में मारी गोली ।
पूरा मामला इस प्रकार है –
ग्रेटर नोएडा आडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया अविनाश पुत्र नरेंद्र भाटी निवासी गाँव कटहरा के रहने वाले है शाम के समय हैं उनके जाने वाले ही विकास बड़पुरा और अरुण चिटहैरा अपनी शिफ्ट कार में बैठाकर थाना बादलपुर क्षेत्र गाँव बम्बवाड की तरह अविनाश के पैर में गोली मार दी ।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद अविनाश ने अपने परिजनों को कॉल करी और सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मोके मौक़े पर पहुँच गई और परिजनों ने तुरंत घायल को मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया उपचार कराने के बाद उसे अपने निजी हॉस्पिटल में एडमिट में कराया गया ।
दादरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र भाटी के बेटे पैर में मारी गोली ।
पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही आरोपियों कीं गिरफ़्तारी कीं जाएगी । पीड़ित परिवार ने आरोपियों के ख़िलाफ़ थाने में मुक़दमा भी दर्ज कराया है ।