Uttar Pradesh News/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 2023 बैच के 19 IAS अफसरों का तबादला करते हुए उन्हें सहायक कलेक्टर से प्रमोट कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इन अफसरों को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। यह नियुक्तियां उनके ट्रेनिंग पीरियड के बाद की गई हैं, जिससे अब ये अफसर फील्ड में असली प्रशासनिक चुनौतियों का सामना करेंगे।
इस तबादले के ज़रिए प्रदेश भर में प्रशासनिक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है।
🔹 यहां देखें किस IAS अफसर को कहां की गई तैनाती:
इशिता किशोर – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बरेली
स्मृति मिश्रा – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बिजनौर
स्वाति शर्मा – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, आगरा
शिशिर कुमार सिंह – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अलीगढ़
वैशाली – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, कन्नौज
गुंजिता अग्रवाल – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बाराबंकी
नितिन सिंह – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, वाराणसी
अनुभव सिंह – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर
श्री साई आश्रित शाखमुरी – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बदायूं
नारायण भाटिया – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, हरदोई
महेंद्र सिंह – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मिर्जापुर
चलुवराजु आर – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, लखीमपुर खीरी
काव्या सी. – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, इटावा
दीपक सिंघनवाल – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद
साहिल कुमार – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, लखनऊ
रिंकू सिंह राही – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, शाहजहांपुर
भारती मीणा – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, प्रयागराज
प्रतीक्षा सिंह – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अंबेडकर नगर
धामिनी एम. दास – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सीतापुर
प्रशासनिक असर:
इन तबादलों से संबंधित जिलों में न केवल प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी, बल्कि युवा और प्रशिक्षित अफसरों की नियुक्ति से ज़मीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सुधार की उम्मीद है।