Noida News : नोएडा, 19 अक्टूबर: थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण में फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्राधिकरण की एफडी बनाकर 3 करोड़ 90 लाख रुपये स्थानांतरण कर धोखाधड़ी करने वाले 25 हजार रुपये के ईनामी मास्टरमाइंड ठग को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी इस मामले में 8वीं है, जिसमें पहले से 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
अभियुक्त की गिरफ्तारी
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, 18 अक्टूबर 2024 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस, सर्विलांस सेल नोएडा जोन और क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने दुर्गापुरी चौक के पास दिल्ली से अभियुक्त राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक आधार कार्ड, 2 पेन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 2 डेबिट कार्ड, 7 क्रेडिट कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ये देखे :
धोखाधड़ी की योजना
नोएडा प्राधिकरण ने 04.07.2023 को थाना सेक्टर-58 पर एफआईआर दर्ज कराई थी कि प्राधिकरण ने बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-62 को 200 करोड़ रुपये की एफडी स्वीकार की थी। लेकिन जब वित्त विभाग का अधिकारी बैंक शाखा गया, तो पता चला कि एफडी नहीं बनी थी और 3.90 करोड़ रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए गए थे।
जालसाजी का खुलासा
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई एफडी की मूल प्रति भी फर्जी पाई गई। इस मामले में अब्दुल खादर नामक व्यक्ति ने नोएडा प्राधिकरण के खाते के लिए अधिकृत खाता संचालक होने का दावा किया था। उसने अपनी अनधिकृत पहुँच का फायदा उठाते हुए 30 जून, 2023 को 3.90 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया।
अभियुक्तों की पहचान
इस मामले में पहले से गिरफ्तार अभियुक्तों में अब्दुल खादर, राजेश पाण्डेय, सुधीर, मुरारी, राजेश बाबू, मन्नू भोला और त्रिदिब दास शामिल हैं। अब राहुल मिश्रा की गिरफ्तारी के साथ ही इस साजिश में शामिल अन्य प्राधिकरण और बैंक के कर्मियों की पहचान अभी बाकी है।
पूछताछ का विवरण
राहुल मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा विकास प्राधिकरण की 200 करोड़ रुपये की फर्जी एफडी बनवाई और 3.90 करोड़ रुपये को तीन खातों में ट्रांसफर किया। उसने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने अभियुक्त के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
1. एक आधार कार्ड
2. दो पेन कार्ड
3. एक ड्राइविंग लाइसेंस
4. दो डेबिट कार्ड
5. सात क्रेडिट कार्ड
6. एक मोबाइल फोन
अभियोग का विवरण
इस मामले में मु0अ0सं0-256/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 409 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल हैं:
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, थाना सेक्टर-58, नोएडा, निरीक्षक हरेन्द्र सिंह राणा (अपराध शाखा, गौतमबुद्धनगर), हे0का0 विनित कुमार (अपराध शाखा, गौतमबुद्धनगर), का0 अफजल खान (अपराध शाखा, गौतमबुद्धनगर)
इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही है।