Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सूरजपुर थाना पुलिस और सेंट्रल नोएडा की सर्विलांस टीम ने एक बड़े ऑपरेशन में एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो सुनार बनकर लोगों को नकली सोने के आभूषणों को असली बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करता था। आरोपी पंकज कपूर न केवल कई धोखाधड़ी के मामलों में वांछित था, बल्कि गाजियाबाद पुलिस द्वारा उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली सोने-चांदी के जेवरात, मूर्तियां, एक टैग प्रिंटर मशीन और 50,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) ने 25,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
कैसे करता था ठगी?
आरोपी पंकज कपूर का अपराध करने का तरीका बेहद शातिराना था। वह थाना सूरजपुर क्षेत्र के पैरामाउंट अपार्टमेंट में एक ज्वैलर्स की दुकान चलाता था। वह ग्राहकों को कम कीमत पर शुद्ध सोने के गहने देने का झांसा देकर नकली धातु से बने आभूषण बेच देता था। अपनी बातों से उसने लोगों का इतना विश्वास जीत लिया था कि लोग उसे असली स्वर्णकार समझकर अपने कीमती जेवर भी उसके पास गिरवी रखने लगे थे।
पुलिस ने बताया कि इसी साल मार्च में सौरभ नाम के एक पीड़ित ने अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर पंकज से 1,30,000 रुपये लिए थे। पीड़ित ने एक लाख रुपये चुका दिए, लेकिन जब केवल 30,000 रुपये बकाया थे, तो पंकज की नीयत खराब हो गई और उसने पीड़ित से संपर्क तोड़कर उसकी असली सोने की चेन हड़प ली। एक अन्य मामले में, उसने दिवाकर नामक व्यक्ति को 15 लाख रुपये में सोने के चार नकली बिस्किट और एक नकली हार बेच दिया था।
एक जगह से फरार होकर दूसरी जगह खोली दुकान
जब सूरजपुर में उसकी धोखाधड़ी की पोल खुलने लगी, तो वह लगभग एक साल पहले अपनी दुकान बंद करके फरार हो गया। लेकिन उसने अपना धंधा बंद नहीं किया। उसने नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में फिर से एक ज्वेलर्स की दुकान खोल ली और वहां भी लोगों को ठगना शुरू कर दिया, जिसके संबंध में वहां भी केस दर्ज है।
लंबा है आपराधिक इतिहास
पूछताछ में पता चला कि पंकज कपूर हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित साया गोल्ड एवेन्यू में रह रहा था। वह एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने से गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी वांछित चल रहा था।
भारी मात्रा में नकली जेवरात बरामद
पुलिस ने आरोपी पंकज कपूर को शनिवार को गाजियाबाद के साया अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर बरामद हुए सामान की सूची देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बरामदगी में शामिल हैं:
🔸61 नकली कंगन, 71 नकली अंगूठियां, 25 नकली चेन, 26 नकली मंगलसूत्र/हार।
🔸 चांदी जैसी धातु के बने 137 नकली नोट, मूर्तियां और कटोरियां।
🔸धोखाधड़ी से कमाए गए 50,500 रुपये नकद।
🔸आभूषणों पर नकली टैग लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक टैग प्रिंटर मशीन।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास दुकान का कोई वैध लाइसेंस या जीएसटी पंजीकरण भी नहीं था। वह स्थानीय बाजार से नकली आभूषण खरीदकर उन पर शुद्धता की झूठी मुहर लगाकर लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था। फिलहाल पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।