जीएसटी बदलाव का बंपर असर: नवरात्रि में नोएडा में टूटे वाहन बिक्री के सारे रिकॉर्ड, 10 दिन में बिकीं 10 हजार गाड़ियां

GST changes have a huge impact: Vehicle sales records were broken in Noida during Navratri, with 10,000 vehicles sold in 10 days.

Bharatiya Talk
4 Min Read
जीएसटी बदलाव का बंपर असर: नवरात्रि में नोएडा में टूटे वाहन बिक्री के सारे रिकॉर्ड, 10 दिन में बिकीं 10 हजार गाड़ियां

Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : हाल ही में हुए जीएसटी बदलाव का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर चमत्कारी प्रभाव देखने को मिला है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण नवरात्रि के दौरान नोएडा में हुई वाहनों की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री है। त्योहारी सीजन के सिर्फ 10 दिनों के भीतर 10,000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई, जिससे डीलरों के चेहरे खिल उठे हैं और पिछले सभी कीर्तिमान ध्वस्त हो गए हैं। इस अभूतपूर्व उछाल के पीछे जीएसटी में हुए बदलाव को ही एकमात्र और मुख्य वजह माना जा रहा है।

परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े इस बड़े बदलाव की कहानी स्पष्ट रूप से बयां करते हैं। जीएसटी में संशोधन से पहले, 22 अगस्त से 21 सितंबर तक के एक महीने की अवधि में लगभग 8,000 वाहनों का पंजीकरण हुआ था। वहीं, बदलाव लागू होने के बाद नवरात्रि के केवल 10 दिनों में ही यह आंकड़ा 10,000 को पार कर गया। बिक्री की यह दर पहले की तुलना में लगभग चार गुना तेज है, जिससे बाजार में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अनुमान है कि इन वाहनों की कुल बिक्री लगभग 1500 करोड़ रुपये की है।

लग्जरी और दोपहिया वाहनों की धूम

इस त्योहारी सीजन में हर सेगमेंट में जबरदस्त मांग देखी गई। कुल बिके वाहनों में लगभग 6,000 दोपहिया वाहन और 4,000 चार पहिया वाहन शामिल हैं। विशेष रूप से, लग्जरी कार बाजार में भारी उछाल आया। 50 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली 1,125 लग्जरी गाड़ियों की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा बाजार में उच्च-स्तरीय वाहनों के प्रति बढ़ते रुझान को दर्शाता है।

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का बढ़ता क्रेज

इस बार ग्राहकों का ध्यान इलेक्ट्रिक (ईवी) और हाइब्रिड वाहनों ने भी खूब खींचा। सरकार द्वारा दी जा रही 100 प्रतिशत टैक्स छूट और सब्सिडी योजनाओं ने इनकी मांग को पंख लगा दिए हैं। अब तक कुल 964 ऐसे पर्यावरण-अनुकूल वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। डीलरों का कहना है कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों में विशेष उत्साह है, क्योंकि छूट का फायदा लेने के लिए 14 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

दिवाली पर और बड़ी उम्मीदें

नवरात्रि में मिली शानदार सफलता के बाद अब डीलरों और परिवहन विभाग दोनों की नजरें दिवाली पर टिकी हैं। एआरटीओ प्रशासन, डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा, “इस बार वाहन पंजीकरण हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा हुआ है। इसे देखते हुए अब हम दीपावाली पर और अधिक पंजीकरण की उम्मीद कर रहे हैं और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।”

कई लोकप्रिय मॉडलों के लिए ग्राहकों को इंतजार करना पड़ रहा है, जो बाजार में मजबूत मांग का संकेत है। विभाग ने सभी डीलरों को वाहनों के दस्तावेज समय पर जमा करने का निर्देश दिया है, ताकि ग्राहकों को वाहन की आरसी (पंजीकरण प्रमाण पत्र) जल्द से जल्द जारी की जा सके।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *