Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : – नोएडा के थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी वैट सेटलमेंट आदेश तैयार कर अपनी पूर्व कंपनी के साथ लगभग 1.21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह के रूप में हुई है, जिसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 4 अक्टूबर 2025 को थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर चैतन्य चौहान को गुरुग्राम के सेक्टर 32 से गिरफ्तार किया।
इस मामले में 5 अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि कंपनी के पूर्व मैनेजिंग टैक्सेशन कर्मचारी, चैतन्य चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची। उसने वैट (VAT) टैक्स भुगतान के फर्जी सेटलमेंट आदेश तैयार किए और कंपनी के खाते से 1.21 करोड़ रुपये का गबन कर लिया।
चार्टर्ड अकाउंटेंट ही निकला मास्टरमाइंड
अभियुक्त चमन सिंह एक पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट है। अपनी पुरानी कंपनी में इस बड़े घोटाले को अंजाम देने के बाद, वह वर्तमान में गुरुग्राम की एक प्रतिष्ठित कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 408 (कर्मचारी द्वारा विश्वासघात), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग), और 120B (आपराधिक साजिश) के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह
पिता का नाम: श्री नन्हे सिंह
स्थायी पता: ग्राम आसपुर नाथंन गावड़ी, पोस्ट गजस्थल, नजरपुर कलाँ, अमरोहा
वर्तमान पता: वसुन्धरा ग्रान्ट, गाजियाबाद
उम्र: 27 वर्ष
पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है ताकि इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य सह-अभियुक्तों की भूमिका का पता लगाया जा सके और गबन की गई धनराशि की बरामदगी की जा सके।

