Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि अमर पासवान नामक एक युवक ने उनकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। आरोप है कि युवक किशोरी को एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने इस घिनौनी करतूत का एक अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में, आरोपी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब पीड़िता और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने इस गंभीर मामले की शिकायत थाना सेक्टर 39 की पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी फरियाद नहीं सुनी और मुकदमा दर्ज नहीं किया। न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आरोपी अमर पासवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

