Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता): गौतमबुद्धनगर के दादरी कस्बे में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े एक व्यस्त बाजार में एक बदमाश ने मदद का नाटक कर एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना लिया और लाखों रुपए के जेवरात व नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना दादरी के मुख्य जीटी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास की है। पुलिस को दी गई शिकायत में, पीड़िता यशोदा राजकुमार कुंजल ने बताया कि वह एक सरकारी संस्थान से सेवानिवृत्त हैं और अपने पति के साथ बैंक से पैसे निकालने आई थीं। बैंक से करीब 1,30,000 रुपए निकालने के बाद, दंपति पास ही एक फल की दुकान पर फल खरीदने के लिए रुके।
इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और बड़ी ही विनम्रता से बातचीत करने लगा। उसने महिला से कहा, “बहन जी, मैं आपको जानता हूं, लाइए मैं आपको सड़क पार करा देता हूं।” उसकी बातों पर विश्वास कर बुजुर्ग महिला उसके साथ सड़क पार करने के लिए चल पड़ीं। जैसे ही वे सड़क के बीचों-बीच पहुंचे, उस व्यक्ति ने अचानक महिला के हाथ से बैग छीना और पलक झपकते ही फरार हो गया। महिला और उनके पति ने शोर मचाया और लुटेरे का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पीड़िता के अनुसार, बैग में बैंक से निकाले गए 1,30,000 रुपए नकद के अलावा सोने के कुंडल, एक सोने की अंगूठी, करीब 200 ग्राम चांदी के जेवरात, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। छीने गए सामान की कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।
इस पूरे मामले पर थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बैंक और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया है और संभवतः वह बैंक से ही महिला पर नजर रखे हुए था।

