Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता): दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अब यहां उद्योगपतियों को सीधे तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला कासना थाना क्षेत्र का है, जहां एक उद्योगपति की फैक्ट्री में धमकी भरा पत्र फेंककर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रुपये न देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है, जिसके बाद से पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है।
कासना थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि उद्योगपति चंद्र प्रकाश गोस्वामी ने बीती रात इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हाल ही में कासना औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी 2.2 करोड़ रुपये में खरीदी है।
शिकायत के अनुसार, बीती रात उनकी फैक्ट्री के गार्ड ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि फैक्ट्री परिसर में एक सफेद रंग का लिफाफा पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही चंद्र प्रकाश गोस्वामी अपनी फैक्ट्री पहुंचे। जब उन्होंने लिफाफा खोलकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए।
पत्र में लिखा था, “15 अक्टूबर तक 50 लाख रुपये दे दो, नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।” इस धमकी भरे पत्र को पढ़ने के बाद से उद्योगपति और उनका पूरा परिवार गहरे सदमे और डर में है। उन्होंने तत्काल पुलिस से संपर्क कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फैक्ट्री और उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि पत्र छोड़ने वाले बदमाशों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

