Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता): ग्रेटर नोएडा, 15 अक्टूबर 2025: भारतीय किसान यूनियन (मंच) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ग्रेटर नोएडा में जेवर के माननीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए सर्किल रेट बढ़ाने और 5% तथा 4% आवासीय प्लॉटों के आवंटन की मांग की गई। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपने के बाद, मंच के संस्थापक सुरेंद्र प्रधान ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्रों में पिछले 15 वर्षों से किसानों की भूमि के सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इस वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है, लेकिन किसानों को आज भी पुराने दर पर ही मुआवजा मिल रहा है, जो उनके साथ सरासर अन्याय है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर क्षेत्र के किसानों को आज तक उनके आरक्षित 5% और 4% के मूल प्लॉट नहीं मिले हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि वे इस गंभीर मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएं और किसानों के सर्किल रेट बढ़ाने तथा प्लॉटों के आवंटन का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर, राष्ट्रीय महासचिव मनमिंदर भाटी ने किसानों के बच्चों के भविष्य पर चिंता जताते हुए उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक क्षेत्र का संपूर्ण विकास अधूरा है।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को गंभीरता से लेंगे और इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे।
इस प्रतिनिधिमंडल में सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान, सुनील भाटी, प्रमोद त्यागी, वीर सिंह मास्टर, अशोक चौहान, गजेंद्र बसौया, प्रिंस भाटी, अनुज देवला, उमंग शर्मा, वीर सिंह टाइगर, और रामपाल तंवर समेत कई अन्य किसान शामिल रहे।

