Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : कोतवाली फेज थ्री क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला ने अपने ही पति पर होटल में ले जाकर जबरन यौन संबंध बनाने और विरोध करने पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने पति के साथ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति कोई काम-धंधा नहीं करता है और शराब का आदी है। इसी बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था।
आरोप है कि सोमवार की रात को पति उसे किसी बहाने से एक होटल में ले गया। वहां, उसने पत्नी की इच्छा के विरुद्ध जाकर जबरन यौन संबंध बनाए। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी पति आग-बबूला हो गया और उसने बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
शोर मचाने पर दी धमकी और हुआ फरार
पिटाई के दौरान जब महिला ने शोर मचाना शुरू किया, तो आरोपी पति उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। किसी तरह पीड़िता ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली फेज थ्री के प्रभारी ध्रुवभूषण दुबे ने बताया है कि महिला की शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों में होती हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध को उजागर किया है।

