Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सूरजपुर पुलिस और एंटी नॉरकोटिक्स टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को एक संयुक्त अभियान में टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त एक महिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 4 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं ईटा-1 सेक्टर के आसपास गांजे की तस्करी करने वाली हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सूरजपुर पुलिस और एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने एक संयुक्त टीम बनाकर ईटा-1 की सर्विस रोड पर घेराबंदी की। टीम ने वहां मौजूद चार संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
अभियुक्ताओं का विवरण और बरामदगी
गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान इन्द्रा देवी, गीता, उर्मिला उर्फ लालमुखी और मीना के रूप में हुई है। ये सभी महिलाएं मूल रूप से बुलन्दशहर और अलीगढ़ की रहने वाली हैं और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के अलग-अलग इलाकों में रह रही थीं।
🔸इन्द्रा देवी के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा मिला।
🔸गीता के पास से 1 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
🔸उर्मिला उर्फ लालमुखी से 1 किलो 130 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
🔸मीना के कब्जे से भी 1 किलो 130 ग्राम गांजा मिला।
शातिर अपराधी हैं चारों महिलाएं
पुलिस जांच में पता चला है कि ये चारों महिलाएं शातिर अपराधी हैं और इन पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। मीना और इन्द्रा देवी पर सूरजपुर थाने में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के कई मामले चल रहे हैं, जबकि गीता और उर्मिला पर बीटा-2 थाने में मामले दर्ज हैं। यह गिरोह लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था।
पुलिस ने चारों अभियुक्ताओं के खिलाफ थाना सूरजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा (मु0अ0सं0 603/2025) दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

