ग्रेटर नोएडा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी का हाथ लगने से ट्रांसपोर्टर की नाक से निकला खून, अभद्रता का आरोप, ACP को जांच के आदेश

Greater Noida: Transporter's nose bleeds after being touched by a traffic policeman; ACP orders investigation

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी का हाथ लगने से ट्रांसपोर्टर की नाक से निकला खून, अभद्रता का आरोप, ACP को जांच के आदेश

 

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता): ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में एक ट्रांसपोर्टर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया है। ट्रांसपोर्टर का कहना है कि यातायात रुकवाने के दौरान पुलिसकर्मी का हाथ उसकी नाक पर लग गया, जिससे खून बहने लगा। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी ने गलती मानने की बजाय उल्टे ट्रांसपोर्टर से अभद्रता की। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसीपी ट्रैफिक को जांच सौंप दी है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, भागवत नामक एक ट्रांसपोर्टर अपनी पिकअप गाड़ी से तिलपता की ओर जा रहे थे। जब वे नागर डेयरी के समीप पहुंचे, तो वहां यातायात अधिक होने के कारण जाम की स्थिति थी। मौके पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक तरफ के वाहनों को रोककर यातायात सुचारू करने का प्रयास कर रहा था।

इसी दौरान, ट्रांसपोर्टर भागवत अपने वाहन के साथ थोड़ा आगे आ गए। आरोप है कि ट्रैफिक रोकने के लिए पुलिसकर्मी ने जो हाथ दिखाया, वह सीधे ट्रांसपोर्टर भागवत की नाक पर जा लगा। अचानक हाथ लगने से उनकी नाक से खून निकलने लगा।

अभद्रता का आरोप, चौकी पहुंचे लोग

ट्रांसपोर्टर का मुख्य आरोप यह है कि घटना के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनी गलती स्वीकार करने या माफी मांगने के बजाय, उनके साथ अभद्रता और बुरा व्यवहार किया। इस बात से नाराज होकर ट्रांसपोर्टर ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद वे सभी एकजुट होकर शिकायत करने के लिए सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अधीन आने वाली तिलपता चौकी पहुंच गए। ट्रांसपोर्टर और उनके साथियों के चौकी पहुंचने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

ट्रैफिक पुलिस की सफाई और जांच के आदेश

मामले के तूल पकड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि यातायात संचालन के दौरान सिपाही का हाथ ‘गलती से’ ट्रांसपोर्टर को लग गया था। उन्होंने पिटाई या जानबूझकर किए गए हमले के आरोपों को निराधार बताया है।

वहीं, मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने के बाद डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मामले की जांच एसीपी ट्रैफिक को सौंप दी है और रिपोर्ट तलब की है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *