Greater Noida/ Jewar/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता): नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेवर एयरपोर्ट) के लिए अधिगृहीत की गई जमीन पर मुआवजा लेने के बाद भी अवैध कब्जा और निर्माण करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिला प्रशासन की शिकायत पर बृहस्पतिवार को रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने 41 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
यह कार्रवाई एसडीएम जेवर के अधीनस्थ कर्मियों द्वारा की गई जांच और दी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई लोगों ने दो-दो बीघा तक की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया था।
मुआवजा लेने के बाद भी कर रहे थे निर्माण
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा एयरपोर्ट के लिए नगला हुकम सिंह, रन्हेरा और कुरैव गांव के क्षेत्र में भूमि का अधिग्रहण किया गया था। शासन की ओर से इन जमीनों का मुआवजा भी प्रभावित ग्रामीणों को वितरित किया जा चुका है।
इसके बावजूद, कई ग्रामीण अवैध तरीके से उसी भूमि पर वापस निर्माण कार्य कर रहे थे, जिसका वे मुआवजा ले चुके थे।
शासन के निर्देश पर हुई जांच
जब शासन तक यह बात पहुंची, तो जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।
एसडीएम और उनकी टीम ने इन गांवों में पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की। जांच में पाया गया कि शिकायतें सही थीं और बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट की अधिग्रहीत भूमि पर अवैध निर्माण करा रहे थे।
41 लोग किए गए चिह्नित
जांच पूरी होने के बाद, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) की टीम ने अवैध निर्माण करा रहे 41 लोगों को चिह्नित किया और उनके खिलाफ रबूपुरा कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी।
रबूपुरा कोतवाली प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर सभी 41 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एयरपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण परियोजना की भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

