Greater Noida/ Dankaur / भारतीय टॉक न्यूज़ : थाना दनकौर क्षेत्र के मुतैना गांव में 5 दिन पूर्व हुई एक बुजुर्ग की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक के सगे भतीजे को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने अपने चाचा के सिर पर ईंट से वार कर दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट (आला-ए-कत्ल) भी बरामद कर ली है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 20 अक्टूबर 2025 की है। थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मुतैना में सतपाल (62 वर्ष) पुत्र चतर सिंह की सिर में चोट लगने से मृत्यु हो गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला कि सतपाल अपने घेर (पशुओं के बाड़े) में मौजूद थे। उसी दौरान, उनके पड़ोस में रहने वाले उनके सगे भतीजे सुभाष (31 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल के साथ उनकी किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि तैश में आकर भतीजे सुभाष ने पास में पड़ी एक ईंट उठाकर सीधे अपने चाचा सतपाल के सिर पर फेंक कर मार दी। सिर में ईंट लगने से सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया था।
आरोपी गिरफ्तार, ईंट बरामद
वादी की तहरीर के आधार पर, थाना दनकौर पुलिस ने आरोपी सुभाष के खिलाफ (मु0अ0सं0 281/25) भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या/हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को, थाना दनकौर पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सुभाष मण्डीश्यामनगर की तरफ नहर के किनारे वाले रोड के पास छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल ने जानकारी दी कि अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई ईंट को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

