नोएडा: चोरी की अपाचे बाइक पर करता था मोबाइल स्नैचिंग, 12 मुकदमों का आरोपी शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida: Used to snatch mobile phones on stolen Apache bike, vicious criminal accused in 12 cases arrested

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नोएडा: चोरी की अपाचे बाइक पर करता था मोबाइल स्नैचिंग, 12 मुकदमों का आरोपी शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़ : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-20 पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। अभियुक्त के पास से चोरी के 03 मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। जांच में पता चला है कि अभियुक्त 23 वर्षीय लक्की उर्फ लोकेन्द्र 12 मुकदमों में वांछित है।
पुलिस ने यह गिरफ्तारी दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को सेक्टर-25 स्थित मंगल मार्केट के पास से की है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान लक्की उर्फ लोकेन्द्र पुत्र गुड्डू उर्फ आकाश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हमीरपुर का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में रह रहा था।

बरामदगी का विवरण

थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:
🔸03 अदद स्नैचिंग/चोरी किये हुए मोबाइल फोन।
🔸 01 चोरी की मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे)।
🔸 1500 रुपये नकद (जो थाना सेक्टर-20 में दर्ज एक मुकदमे से संबंधित हैं)।
🔸 01 अवैध तमंचा (.315 बोर) मय 01 जिंदा कारतूस।

शातिर अपराधी है लक्की

पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय लक्की एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसका एक लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों (सेक्टर-20, सेक्टर-58, सेक्टर-113, बिसरख, सेक्टर-49 और सेक्टर-24) में स्नैचिंग, चोरी, अवैध शस्त्र अधिनियम (Arms Act) और आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *