रिश्तों को शर्मसार करती हैवानियत: दादरी में दिवाली पर घर आई DU छात्रा से पिता ने किया बलात्कार का प्रयास, माँ ने बचाया; आरोपी फरार

Brutality shames relationships: Father attempts to rape DU student who came home for Diwali in Dadri, mother rescues her; accused absconds

Partap Singh Nagar
4 Min Read
रिश्तों को शर्मसार करती हैवानियत: दादरी में दिवाली पर घर आई DU छात्रा से पिता ने किया बलात्कार का प्रयास, माँ ने बचाया; आरोपी फरार

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी इलाके से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहाँ दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने ही पिता पर बलात्कार के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। यह घिनौनी घटना दिवाली की रात (21 अक्टूबर) की बताई जा रही है।

पीड़िता की शिकायत के बाद, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर थाना दादरी में आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

दिवाली की रात का खौफनाक मंजर

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रही है और 21 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाने के लिए दादरी स्थित अपने माता-पिता के घर आई थी।

आरोप है कि दिवाली की शाम करीब 6:30 बजे, जब उसकी माँ रसोई में खाना बना रही थीं, तभी उसके पिता ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। वह जबरदस्ती उसे खींचकर एक कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। पीड़िता के अनुसार, पिता ने पहले खुद को निर्वस्त्र किया और फिर बेटी के कपड़े उतारकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।

जब छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया, तो उसकी चीख सुनकर माँ रसोई से दौड़कर कमरे तक पहुँचीं। माँ ने बेटी को पिता के चंगुल से छुड़ाया और उसे निर्वस्त्र अवस्था में ही वहाँ से बाहर निकाला। इसके बाद, आरोपी पिता अपनी पत्नी और बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

बचपन से ही रखता था गंदी नजर

छात्रा ने पुलिस आयुक्त को यह भी बताया कि उसका पिता “दरिन्दा” किस्म का व्यक्ति है और बचपन से ही उस पर गंदी नजर रखता था। आरोप है कि वह बचपन से ही उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और छेड़छाड़ कर अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करता था।

माँ ने बचाने के लिए भेजा था मामा के घर

जब बेटी ने अपने पिता की इन हरकतों के बारे में अपनी माँ को बताया, तो माँ ने उसे बचाने के लिए पढ़ने के बहाने मेरठ में उसके मामा के घर भेज दिया। पीड़िता ने 12वीं तक की पढ़ाई वहीं रहकर पूरी की। अब वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रही है और दिवाली पर घर आना उसके लिए एक दुःस्वप्न बन गया।

लोक-लाज के डर से चुप रहा परिवार

घटना के बाद पीड़िता और उसकी माँ इतने सहम गए कि उन्होंने “सामाजिक लोक-लज्जा” (बदनामी के डर) के चलते कुछ दिनों तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन, अंततः हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से संपर्क किया और आपबीती सुनाई।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने पुष्टि की है कि पीड़िता की शिकायत पर थाना दादरी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की टीमें फरार “दरिन्दे” पिता की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *