Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ : शनिवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यहां हायर कंपनी के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने एक मोटरसाइकिल को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक दोस्त थे और उनकी उम्र 19 से 20 साल के बीच थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना आज (01 नवंबर 2025) को थाना दादरी क्षेत्र में हुई। एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे। जब वे हायर कंपनी के निकट पहुंचे, तभी एक तेज रफ़्तार डंपर (संख्या एचआर 38 ए.सी 3173) ने बाइक को रौंद दिया।
हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने तीनों मृतकों की शिनाख्त कर ली है। तीनों युवक जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र स्थित ग्राम शेरपुर के रहने वाले थे।
1. मोंटू (उम्र 19 वर्ष)
2. श्वेत (उम्र 19 वर्ष)
3. रोहित (उम्र 20 वर्ष)
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डंपर को कब्जे में ले लिया है। डंपर चालक, जिसकी पहचान मनीष (पुत्र जितेंद्र, निवासी बिहार) के रूप में हुई है, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

