नोएडा से आगरा तक के किसान 22 दिसंबर को होंगे एकजुट: टिकैत की महापंचायत में ‘जीरो प्वाइंट’ से आंदोलन की नई हुंकार

Farmers from Noida to Agra will unite on December 22nd: Tikait's Mahapanchayat marks the beginning of a new movement from 'Zero Point'.

Bharatiya Talk
2 Min Read
नोएडा से आगरा तक के किसान 22 दिसंबर को होंगे एकजुट: टिकैत की महापंचायत में 'जीरो प्वाइंट' से आंदोलन की नई हुंकार

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने 22 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर एक विशाल महापंचायत का ऐलान किया है, जिसमें नोएडा से लेकर आगरा तक के किसान एकजुट होंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सोमवार को बिरौंडी गांव में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस महापंचायत की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।

महापंचायत का मुख्य उद्देश्य यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के प्रभावित किसानों की लंबित मांगों को मजबूती से उठाना है। टिकैत ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनकी प्रमुख मांगों में अधिग्रहीत भूमि के बदले उचित मुआवजा, किसानों को विकसित भूखंड उपलब्ध कराना, और जीरो प्वाइंट से आगरा तक सर्विस रोड का निर्माण शामिल है।

मुख्य फोकस और रणनीति

यह महापंचायत न केवल गौतमबुद्ध नगर, बल्कि अन्य तमाम जिलों के किसानों के हितों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महापंचायत को शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी बनाया जाए, ताकि सरकार और प्राधिकरण पर तत्काल असर पड़े।

राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि किसानों की मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन को और तेज करने का फैसला भी लिया जा सकता है। यह महापंचायत प्राधिकरण और सरकार पर दबाव बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *