Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर में मूलभूत सुविधाओं की घोर अनदेखी को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। RWA अध्यक्ष सुभाष भाटी ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि “प्राधिकरण काम के नाम पर जीरो है और पैसा कमाने में सुपर हीरो।” उन्होंने सेक्टर में सीवर, टूटी सड़कों, अतिक्रमण और पीने के पानी जैसी गंभीर समस्याओं पर प्राधिकरण के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और निष्क्रियता के आरोप लगाए हैं।

सुभाष भाटी ने बताया कि सेक्टर में पिछले एक वर्ष से सीवर ओवरफ्लो की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, लेकिन लगातार शिकायतों के बाद भी प्राधिकरण ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जगह-जगह टूटी सड़कें और नालियां विकास के दावों की पोल खोल रही हैं, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
RWA अध्यक्ष ने अतिक्रमण के मुद्दे पर प्राधिकरण के अधिकारियों पर बेहद संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि RWA लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत कर रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी इस पर लगाम लगाने के बजाय खुद रेहड़ी-पटरी वालों को बढ़ावा देते हैं और उनसे पैसे वसूल कर उनका “खून चूसते हैं।”

पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि पीने के पानी की लाइन का टेंडर पिछले साल ही हो गया था, लेकिन आज तक इस पर काम शुरू नहीं किया गया है। फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, जिसके चलते सेक्टर के निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। RWA ने प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए इन सभी समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की है।


