सैंथली डबल मर्डर: नाली के पानी के विवाद में हुई थी 2 हत्याएं, मुख्य आरोपी मनोज पहलवान और प्रिंस भाटी की निशानदेही पर काली थार और 2 पिस्टल बरामद

Sainthli double murder: Two murders took place over a drain water dispute; a black Thar and two pistols recovered at the behest of the main accused, Manoj Pehelwan and Prince Bhati.

Partap Singh Nagar
3 Min Read
सैंथली डबल मर्डर: नाली के पानी के विवाद में हुई थी 2 हत्याएं, मुख्य आरोपी मनोज पहलवान और प्रिंस भाटी की निशानदेही पर काली थार और 2 पिस्टल बरामद

 

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़ : गौतमबुद्धनगर की जारचा पुलिस ने पिछले महीने सैंथली गांव में हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपियों मनोज पहलवान और प्रिंस भाटी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपियों से एक काली महिंद्रा थार, दो देसी पिस्टल और कारतूस जब्त किए गए हैं।

क्या था पूरा मामला?

यह खूनी संघर्ष 20 अक्टूबर 2025 को थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में हुआ था। पुलिस के मुताबिक, नाली के पानी को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि अजयपाल और दीपांशु नाम के दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के संबंध में थाना जारचा में मुकदमा अपराध संख्या 177/2025 दर्ज किया गया था।

रिमांड पर उगले राज़, हुई बरामदगी

थाना जारचा पुलिस ने मामले के मुख्य अभियुक्तों मनोज नागर उर्फ मनोज पहलवान और प्रिंस भाटी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान की गई सख्त पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों और गाड़ी की जानकारी दी।

पुलिस ने 12 नवंबर 2025 को अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक काली महिंद्रा थार, 02 देसी पिस्टल (.30 बोर), 02 खोखा कारतूस और 01 जिंदा कारतूस (.30 बोर) बरामद कर लिए हैं।

कुख्यात अपराधी है मनोज पहलवान

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज नागर उर्फ मनोज पहलवान एक शातिर और कुख्यात अपराधी है। सादुल्लापुर गांव के रहने वाले मनोज पर गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और दिल्ली में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के 19 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, दूसरे आरोपी प्रिंस भाटी पर भी हत्या के प्रयास और उगाही समेत 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा इस बरामदगी को केस में अहम सबूत माना जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *