Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो यूनिवर्सिटी छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नसीराबाद-किशनगढ़ नेशनल हाईवे 48 पर श्रीनगर के खेड़ा तिराहे के पास हुआ। एक ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
क्या हुआ सुबह 5:15 बजे?
पुलिस सूत्रों और चश्मदीदों के अनुसार, यह हादसा बुधवार तड़के करीब 5:15 बजे हुआ। कार पर उत्तर प्रदेश का नंबर था और उसे युवती चला रही थी। स्थानीय पूर्व सरपंच रामकरण यादव ने बताया कि सुबह ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रेलर में फंस गया।
हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए थे, लेकिन टक्कर की भयावहता इतनी अधिक थी कि दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान: उदयपुर से लौट रहे थे छात्र
हादसे के बाद पुलिस ने कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान की।
🔸युवक: दीपक नागर (22), पुत्र उदयवीर सिंह, निवासी दुजाना, दादरी (गौतमबुद्ध नगर, यूपी)।
🔸युवती: तान्या यादव (22), पुत्री शिवराम यादव, निवासी कमला नगर, विजयनगर (दिल्ली)।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दीपक और तान्या दोनों दिल्ली की सत्यवती यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ते थे। वे 10 नवंबर को उदयपुर भ्रमण पर निकले थे और बुधवार को वापस दिल्ली लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
पुलिस की कार्रवाई: ट्रेलर चालक फरार
नसीराबाद सीओ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा ट्रेलर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से हुआ है। वहीं, श्रीनगर थाने के एएसआई श्रवण ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। शवों को श्रीनगर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहाँ परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

