Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले का सफल अनावरण करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के एक नाले में 6 नवंबर 2025 को मिले एक अज्ञात महिला के शव की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस के अथक प्रयासों से हत्यारोपी ड्राइवर मोनू सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ में ब्लैकमेलिंग और अवैध संबंधों से तंग आकर महिला की निर्मम हत्या करने की बात स्वीकार की है।
5000 CCTV कैमरे और 1100 वाहनों की ट्रैकिंग से खुला राज
दिनांक 06.11.2025 को सेक्टर-39 के नाले में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने तुरंत संज्ञान लिया और घटना के अनावरण हेतु लगभग 9 टीमें गठित कीं। शव की शिनाख्त और सुराग जुटाने के लिए पुलिस टीमों ने 5000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लगभग 1100 वाहनों को ट्रैक किया।
इस जांच के दौरान, 05.11.2025 की रात घटना स्थल की तरफ जाती एक संदिग्ध सफेद और नीले रंग की बस (नं. UP16KT0037) पुलिस के रडार पर आई। बस के ड्राइवर मोनू सोलंकी की जानकारी जुटाई गई। इसी क्रम में बरौला क्षेत्र में यह सूचना मिली कि प्रीति यादव उर्फ प्रीति देवी नामक महिला 5-6 दिन से लापता है और उसका ड्राइवर मोनू सिंह के साथ विवाद चल रहा था।
ब्लैकमेलिंग और धमकी बनी हत्या की वजह
14 नवंबर 2025 को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से ड्राइवर मोनू सोलंकी पुत्र सत्यवीर सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त मोनू सोलंकी ने बताया कि जींस फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात प्रीति से हुई, जिससे उसके अनैतिक संबंध बन गए। मोनू ने खुलासा किया कि प्रीति बाद में उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगी और उसके कमाए पैसे भी ले लेती थी। सबसे बड़ा कारण वह धमकी थी जिसमें प्रीति ने मोनू के बच्चों को नुकसान पहुंचाने और उसकी बेटी से अनैतिक काम करवाने की धमकी दी थी।
मोनू ने बताया कि वह इस ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुका था और उसने प्रीति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

गला काट कर शव के टुकड़े किए, अवशेष गाजियाबाद में फेंके
अभियुक्त मोनू ने बताया कि 05.11.25 को वह प्रीति को अपनी बस में बैठाकर ले गया। रास्ते में पराठा खाने के दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज और झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर मोनू ने पहले से छुपाकर रखे गंडासे से प्रीति का गला काट दिया।
पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसने शव से हाथ भी काट दिए और शव को रास्ते में ही नाले में फेंक दिया। शव के विच्छेदित अवशेष और आलाकत्ल गंडासा उसने गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के पास सूखे नाले में फेंक दिए। फोरेंसिक जांच में भी बरामद गंडासे पर लगे ब्लड स्टेंस को मानव रक्त (Human Blood) पाया गया है।
पुलिस ने मोनू सोलंकी की निशानदेही पर मृतका प्रीति के अवशेष, हत्या में प्रयुक्त गंडासा, बस में बिछी मैट और घटना में संलिप्त बस को बरामद कर लिया है। अभियुक्त मोनू सोलंकी के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मु0अ0सं0 556/2025 के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

