Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना जारचा पुलिस और गौकशी की फिराक में घूम रहे एक शातिर बदमाश के बीच शुक्रवार (28 नवंबर 2025) को हुई मुठभेड़ में आरोपी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान साजिद पुत्र फिरोजुद्दीन (उम्र करीब 36 वर्ष) निवासी कस्बा सिवालखास, थाना जानी, मेरठ के रूप में हुई है।
चेकिंग के दौरान हुआ घटनाक्रम
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, 28 नवंबर 2025 को थाना जारचा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान, सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तेजी से अपनी दिशा बदलकर खुरशैदापुरा की ओर भागने लगा।
संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश साजिद को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बरामदगी और पूछताछ
घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने गौकशी में इस्तेमाल होने वाले कई आपत्तिजनक उपकरण बरामद किए हैं। इनमें 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 गंडासा, 01 छुरा, 01 रस्सी, 01 प्लास्टिक कट्टा, और गौवंश को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 01 इंजेक्शन (लिग्नोकेन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन आई.पी. 30 मि.ली.) व 01 सिरिंज के साथ एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी शामिल है।
पूछताछ में आरोपी साजिद ने अपने अपराध का तरीका बताते हुए कहा कि वह सुनसान जगहों पर गौवंश को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करता था, जिसके बाद अपने साथी शहजाद पुत्र हनीफ को बुलाकर उन्हें काटता था और मांस बेच देता था। साजिद ने बताया कि वह आज भी जंगल में गाय/बैल को देखने आया था।
फरार साथी की तलाश
पुलिस ने बदमाश साजिद की निशानदेही पर उसके फरार साथी शहजाद पुत्र हनीफ निवासी कस्बा सिवालखास, थाना जानी, जनपद मेरठ की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया है।
शातिर अपराधी साजिद का पुराना इतिहास
घायल बदमाश साजिद एक शातिर अपराधी है, जिसका विस्तृत आपराधिक इतिहास है। उस पर थाना जानी, जनपद मेरठ में गौवध निवारण अधिनियम, हत्या के प्रयास (धारा 307 भादवि), पशु क्रूरता अधिनियम, और गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि इस संबंध में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

