Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी के मेस (भोजनालय) के खाने की गुणवत्ता को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। छात्रों ने मेस में परोसे गए भोजन में कीड़े निकलने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
#GreaterNoida ग्रेटर नोएडा की नामी निजी यूनिवर्सिटी के मेस के खाने में कीड़े निकलने का वीडियो वायरल। @ugc_india @dmgbnagar @MOFPI_GOI @UPGovt pic.twitter.com/No2rUFoZ5p
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) December 3, 2025
₹1.70 लाख सालाना फीस, पर घटिया खाना
वीडियो बनाने वाले छात्रों ने आरोप लगाया है कि वे हॉस्टल और मेस के खाने के लिए हर साल 1 लाख 70 हजार रुपये जैसी भारी-भरकम फीस चुकाते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बेहद घटिया और कीड़े वाला खाना परोसा जा रहा है। छात्रों ने खाने में निकले कीड़ों को वीडियो के माध्यम से साफ तौर पर दिखाया है। छात्रों का कहना है कि यह उनकी सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ है।
छात्रों की सेहत से खिलवाड़ का आरोप
इस मामले को समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के अध्यक्ष मोहित नागर ने भी उठाया है। उन्होंने इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर छात्रों की सेहत के साथ लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इतनी मोटी फीस लेने के बाद भी छात्रों को उचित और साफ-सुथरा भोजन न मिलना अत्यंत निंदनीय है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन की चुप्पी
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने के बाद छात्रों के बीच भारी गुस्सा और आक्रोश है। हालांकि, इस पूरे मामले पर खबर लिखे जाने तक यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है। यूनिवर्सिटी की चुप्पी से छात्रों का गुस्सा और भी बढ़ रहा है।

