ड्यूटी में लापरवाही पर बड़ा एक्शन: गौतमबुद्धनगर में 10 पुलिसकर्मी निलंबित, डायल 112 प्रभारी लाइन हाजिर

Major action for negligence in duty: 10 policemen suspended in Gautam Budh Nagar, Dial 112 in-charge on line duty

Partap Singh Nagar
4 Min Read
ड्यूटी में लापरवाही पर बड़ा एक्शन: गौतमबुद्धनगर में 10 पुलिसकर्मी निलंबित, डायल 112 प्रभारी लाइन हाजिर

 

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। 2 दिसंबर की रात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर औचक निरीक्षण के दौरान अपनी निर्धारित ड्यूटी लोकेशन से गायब पाए गए 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, पर्यवेक्षण में शिथिलता के चलते डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को भी लाइन हाजिर किया गया है।

औचक चेकिंग में खुली लापरवाही की पोल

शीत ऋतु के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देशों के क्रम में, पुलिस कमिश्नर ने स्वयं पुलिस की विजिबिलिटी और सक्रियता की जांच के लिए कमर कसी। 2 दिसंबर की रात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तैनात पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) की दो बार रैंडम चेकिंग कराई गई।

🔸 प्रथम चेकिंग (रात 8 बजे): कुल 4 पीआरवी वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 3 वाहन अपने ड्यूटी प्वाइंट से अनुपस्थित पाए गए।

🔸द्वितीय चेकिंग (रात 10 बजे): दोबारा जांच करने पर 4 में से 2 वाहन अभी भी अपनी लोकेशन से नदारद मिले।

ड्यूटी के महत्वपूर्ण समय पर पीआरवी जैसे आपातकालीन सेवा वाहनों का मौके पर न मिलना एक गंभीर चूक माना गया है, क्योंकि ये वाहन जनता को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए रणनीतिक बिंदुओं पर तैनात किए जाते हैं।

निलंबित पुलिसकर्मियों का विवरण

कुल 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। अनुपस्थित पाए गए पुलिसकर्मियों में दारोगा, सिपाही और होमगार्ड चालक शामिल हैं। होमगार्ड चालकों के मामले में संबंधित कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है।

 

 

ड्यूटी में लापरवाही पर निलंबित पुलिसकर्मियों का विवरण
क्र.सं.पीआरवी संख्याथाना क्षेत्रड्यूटी लोकेशन और चेकिंग का समयनिलंबित पुलिसकर्मी (पद सहित)लापरवाही
11861नॉलेज पार्कजीरो प्वाइंट, यमुना एक्सप्रेस-वे (रात 8 बजे)दारोगा रतन सिंह, छोटेलाल सिंहकर्तव्य स्थल से अनुपस्थित
22406सेक्टर-142मेट्रो स्टेशन सेक्टर-142 (रात 8 बजे)अखलीम अली, चालक सुमित कुमारकर्तव्य स्थल से अनुपस्थित
31844सेक्टर-126सेक्टर-82 कट (रात 8 बजे)सिपाही रविन्द्र कुमार, चालक होमगार्ड नवीन्द्र सिंहकर्तव्य स्थल से अनुपस्थित
42406सेक्टर-142नालगढ़ा अंडरपास (रात 10 बजे)सिपाही राजू कुमार, सिपाही चालक प्रशांत बालियानकर्तव्य स्थल से अनुपस्थित
51861नॉलेज पार्कयमुना एक्सप्रेस-वे कट (रात 10 बजे)सिपाही कृष्णवीर, सिपाही चालक गौरव चैधरीकर्तव्य स्थल से अनुपस्थित
कुल 10 पुलिसकर्मी निलंबित। पर्यवेक्षण में शिथिलता के लिए डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को लाइन हाजिर किया गया।

पर्यवेक्षण में शिथिलता पर कार्रवाई

केवल ऑन-फील्ड ड्यूटी ही नहीं, बल्कि पर्यवेक्षीय ज़िम्मेदारी पर भी कार्रवाई हुई है। पीआरवी वाहनों के संचालन और निगरानी में कमी पाए जाने के कारण डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस एक्शन के माध्यम से कड़ा संदेश दिया है कि आमजन की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सर्वोच्च है, और ड्यूटी में किसी भी स्तर की लापरवाही या ढिलाई को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *