भारतीय टॉक न्यूज़ की कवरेज के बाद पुलिस सक्रिय: नोएडा में हर्ष फायरिंग करने वाला वांछित अभियुक्त अवैध पिस्टल समेत गिरफ्तार

Police in action following Bharatiya Talk News coverage: Wanted accused of celebratory firing in Noida arrested with illegal pistol

Partap Singh Nagar
2 Min Read
भारतीय टॉक न्यूज़ की कवरेज के बाद पुलिस सक्रिय: नोएडा में हर्ष फायरिंग करने वाला वांछित अभियुक्त अवैध पिस्टल समेत गिरफ्तार

 

Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा में हर्ष फायरिंग से जुड़े एक वायरल वीडियो के मामले को भारतीय टॉक न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने त्वरित कार्रवाई की है। थाना फेस-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

 भारतीय टॉक न्यूज़ की कवरेज के बाद पुलिस सक्रिय: नोएडा में हर्ष फायरिंग करने वाला वांछित अभियुक्त अवैध पिस्टल समेत गिरफ्तार

गिरफ्तारी का विवरण

मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 को थाना फेस-2 पुलिस को जानकारी मिली कि हर्ष फायरिंग का वांछित अभियुक्त सिटी पार्क सेक्टर-93, नोएडा के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पंकज तंवर पुत्र सतबीर तंवर (उम्र लगभग 29 वर्ष, निवासी ग्राम मांडी, थाना फतेहपुर बेरी, दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दिनांक 06.12.2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुए हर्ष फायरिंग के वीडियो में इस्तेमाल की गई 01 अवैध पिस्टल .32 बोर और 01 जिंदा कारतूस .32 बोर मय मैग्जीन बरामद की है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब भारतीय टॉक न्यूज़ लगातार इस मामले पर अपडेट दे रहा था, जिससे पुलिस पर आवश्यक कार्रवाई करने का दबाव बढ़ा।

दर्ज मुक़दमा

आरोपी के खिलाफ थाना फेस-2 में मु0अ0सं0- 593/25 के तहत धारा 125 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मीडिया और जनता की जागरूकता ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मीडिया सेल, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी इस जानकारी के अनुसार, पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई अवैध हथियारों के प्रयोग और हर्ष फायरिंग जैसे गंभीर अपराधों पर पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *