ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा निःशुल्क सीवर कनेक्शन 15 गाँव के लिए लगाया जा रहा है कैम्प में जाकर आवेदन करें और सुविधा का लाभ उठाएं।

Bharatiya Talk
3 Min Read
Free sewer connection is being provided to 15 villages by Greater Noida Authority. Go to the camp and apply and avail the facility.

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 15 गांवों में सीवर कनेक्शन के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।प्राधिकरण की तरफ से यह शिविर 07 जून से शुरू हुआ है और 30 जून तक चलेगा।गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए अथॉरिटी की तरफ़ से विशेष अभियान चलाया गया , सीवर कनेक्शन के लिए प्राथमिक विद्यालय/ बरातघर में शिविर लगाया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा निःशुल्क सीवर कनेक्शन 15 गाँव के लिए लगाया जा रहा है कैम्प में जाकर आवेदन करें और सुविधा का लाभ उठाएं।
Free sewer connection is being provided to 15 villages by Greater Noida Authority. Go to the camp and apply and avail the facility.

 

सीवर कनेक्शन और जल सीवर कनेक्शन अभियान :

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सीवर कनेक्शन के लिए मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं।जल-सीवर विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि विगत 07 जून से 15 गांवों में शिविर लगाया जा रहा है, जो कि 30 जून तक चलेगा।

गाँवों के नाम इस प्रकार :

ये गांव अजायबपुर, हजरतपुर, मकोड़ा, रिठौरी, डाबरा, इमलिया, पौव्वारी, घोड़ी-बछेड़ा, मायचा, खैरपुर गुर्जर, चौगानपुर, तुस्याना, लड़पुरा, घंघोला एवं थापखेड़ा हैं।

सीवर कनेक्शन आवेदक, पेपर साथ ले जाये :

सीवर कनेक्शन के लिए प्राथमिक विद्यालय/ बरातघर में शिविर लगाया जा रहा है। आवेदक अपना आधार व फोटो साथ शिविर में आकर आवेदन कर सकते हैं।

सीवर कनेक्शन में किसी प्रकार की असुविधा होने पर:

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने का कहना है कि ग्रामीण शिविर में जाकर सीवर के कनेक्शन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने गांवों की स्वच्छता के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।

सहायक प्रबंधक हरिंद्र सिह (7827104579),
सहायक प्रबंधक पीपी मिश्रा (9810380863), प्रबंधक शुभांगी तिवारी (7000881709), प्रबंधक कनुप्रिया श्रीवास्तव (8874343300) और वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार के मोबाइल नंबर (9205691408) पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!