Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार शाम को नोएडा के सेक्टर-62 अंडरपास में कार सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों को ओवरटेक कर रोक लिया और उनसे दो लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित की गाड़ी की चाबी भी लेकर फरार हो गए।
घटना का विवरण
गाजियाबाद के कविनगर निवासी नवल किशोर, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं, ने पुलिस को घटना की शिकायत दर्ज कराई है। नवल किशोर शुक्रवार सुबह कंपनी का भुगतान लेने के लिए दिल्ली गए थे। शाम करीब 4 बजे, जब वह चालक ओमपाल के साथ कंपनी की कार से दो लाख रुपये का भुगतान लेकर नोएडा लौट रहे थे, तभी सेक्टर-62 अंडरपास में यह वारदात हुई।
पीछे से आई एक अन्य कार ने तेज़ गति से ओवरटेक किया और उनकी गाड़ी को रोक लिया। कार से चार बदमाश बाहर निकले और कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि वे पीछे झगड़ा करके आए हैं। उन्होंने डिग्गी (गाड़ी का बूट) की जांच करने को कहा। नवल किशोर और चालक ओमपाल जब गाड़ी से उतरकर डिग्गी की जांच कराने लगे, तभी एक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली। बदमाशों ने कार की आगे की सीट के नीचे रखे दो लाख रुपये से भरे बैग, दोनों कर्मचारियों के मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके बाद चारों बदमाश अपनी कार में बैठकर फरार हो गए।
पुलिस की जांच
इस मामले में कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना उन्हें छह घंटे बाद दी गई, जबकि घटना के समय उस व्यस्त अंडरपास से सैकड़ों वाहन गुजर रहे थे।
एसीपी उमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

