Noida News: नोएडा में लूट की झूठी कहानी रचकर कंपनी के लाखों डकारने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Noida News: A driver who embezzled lakhs of rupees from the company by fabricating a story of robbery in Noida was arrested, the police made a sensational disclosure.

Partap Singh Nagar
2 Min Read
Noida News: नोएडा में लूट की झूठी कहानी रचकर कंपनी के लाखों डकारने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

 

Noida/भारतीय टॉक न्यूज़:  गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए कंपनी के पैसे हड़पने के लिए लूट की झूठी साजिश रचने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस साजिश का मास्टरमाइंड कंपनी का ही ड्राइवर ओमपाल निकला, जिसने अपने साथियों वीर प्रताप, सोनू गुर्जर, अभिलाष राय और अंकित सतनामी के साथ मिलकर 12 दिसंबर को सेक्टर-62 अंडरपास के पास 2 लाख रुपये की लूट की फर्जी कहानी रची थी। अभियुक्त ओमपाल ने पुलिस और कंपनी के कैशियर को गुमराह करने के लिए अपने साथियों से लाइटर पिस्टल दिखाकर खुद को लुटने का नाटक करवाया, ताकि किसी को उस पर शक न हो।

पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी ड्राइवर ओमपाल और कंपनी के पूर्व ड्राइवर वीर प्रताप ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गौर सिटी में इस पूरी वारदात की योजना बनाई थी। इन्होंने दिल्ली के रोहिणी से किराए पर ली गई एक बैलेनो कार का इस्तेमाल कर कैशियर के साथ आ रही कंपनी की गाड़ी को रुकवाया और डरा-धमकाकर नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मंगलवार को गोपनीय सूचना के आधार पर बहलोलपुर अंडरपास के पास ग्रीन बेल्ट से पांचों आरोपियों को धर दबोचा। इनके कब्जे से गबन किए गए 2 लाख रुपये नगद, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त लाइटर पिस्टल बरामद कर ली गई है।

Noida News: नोएडा में लूट की झूठी कहानी रचकर कंपनी के लाखों डकारने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

इस महत्वपूर्ण सफलता पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि यह लूट नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत किया गया गबन था, जिसके बाद मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल अभिलाष राय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *