Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। सूत्रों की मानें तो मकर संक्रांति (15 जनवरी 2026) के ठीक बाद नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इस विस्तार में जहाँ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सरकार में समायोजन तय माना जा रहा है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समीकरणों को साधने के लिए गौतमबुद्धनगर के दादरी विधायक तेजपाल नागर को मंत्री बनाया जा सकता है।

गौतमबुद्धनगर को मिल सकता है प्रतिनिधित्व
लंबे समय से यह चर्चा रही है कि शो-विंडो कहे जाने वाले गौतमबुद्धनगर जिले से कोई भी विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार और चर्चा है कि इस बार गुर्जर समाज से आने वाले तेजपाल नागर की किस्मत चमक सकती है। वह दादरी से लगातार दो बार के विधायक हैं और शिक्षक पृष्ठभूमि होने के कारण जनता के बीच ‘मास्टर’ के नाम से लोकप्रिय हैं। पार्टी उन्हें मंत्री बनाकर पश्चिमी यूपी के गुर्जर वोट बैंक को एक बड़ा संदेश देना चाहती है।
सोमेंद्र तोमर के लिए मुश्किलें क्यों?
वर्तमान में गुर्जर समाज से आने वाले सोमेंद्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री हैं, लेकिन उनके लिए इस बार राह आसान नहीं दिख रही है। सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में उनके नाम से जुड़े कुछ विवादों ने उनकी छवि को नुकसान पहुँचाया है। विशेष रूप से मेरठ में दलित की जमीन से जुड़े विवाद और उनके करीबियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में की गई कथित अभद्रता के वीडियो वायरल होने से पार्टी आलाकमान उनसे नाराज बताया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जगह तेजपाल नागर को मंत्रिमंडल में जगह देकर पार्टी डैमेज कंट्रोल कर सकती है।

युवा और अनुभवी चेहरों का मेल
इस विस्तार की खास बातें जो सूत्रों से छनकर आ रही हैं:
🔸 भूपेंद्र चौधरी का समायोजन: संगठन में कार्यकाल पूरा होने के बाद अब उन्हें सरकार में अहम विभाग दिया जाना लगभग तय है।
🔸 युवा विधायकों को तरजीह: 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई युवा विधायकों को राज्य मंत्री बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
🔸 पश्चिमी यूपी पर फोकस: किसान और गुर्जर समीकरणों को देखते हुए क्षेत्रीय संतुलन बनाने की पूरी तैयारी है।

