Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में औद्योगिक विकास और निवेश की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में भारत की अग्रणी ड्राई फ्रूट्स कंपनी ‘वंडरलैंड फूड्स’ अब यमुना सिटी में अपना बड़ा प्लांट स्थापित करने जा रही है। इस परियोजना के शुरू होने से न केवल उत्तर प्रदेश के राजस्व में भारी वृद्धि होगी, बल्कि 750 से अधिक महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे।
सेक्टर 8D में आवंटित हुई 30,000 वर्ग मीटर जमीन
बुधवार को यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने वंडरलैंड फूड्स के चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता को सेक्टर 8D में 30,000 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आशय पत्र (Letter of Intent) सौंपा। इस खास मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) शैलेंद्र भाटिया और राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
240 करोड़ का निवेश, 800 करोड़ का सालाना राजस्व
वंडरलैंड फूड्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कंपनी लगभग 240 करोड़ रुपये के निवेश से एक अत्याधुनिक ‘ग्रीनफील्ड नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग यूनिट’ स्थापित करेगी।
🔸 उत्पादन का समय: जमीन का कब्जा मिलने के 24 महीनों के भीतर प्लांट में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
🔸राजस्व की उम्मीद: परियोजना के पूरी तरह संचालित होने पर इससे प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर
इस निवेश की सबसे बड़ी खासियत सामाजिक बदलाव और रोजगार सृजन है। कंपनी के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में समाज के कमजोर वर्गों से आने वाली 750 से अधिक महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा। यह कदम क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
यमुना सिटी बन रहा है फूड प्रोसेसिंग का हब
जेवर एयरपोर्ट के नजदीक होने और बेहतर कनेक्टिविटी के कारण यमुना प्राधिकरण क्षेत्र अब फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है। वंडरलैंड फूड्स जैसी प्रीमियम कंपनी के आने से इस क्षेत्र की औद्योगिक साख और अधिक मजबूत हुई है।

