Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी को लेकर 26/12/2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया है। हरियाणा के मंझावली को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित पुल मार्ग का आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस पुल के बनने से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी।
दशकों पुराना सपना हुआ साकार
इस पुल मार्ग का सपना कई दशक पहले देखा गया था। स्वर्गीय एन.डी. तिवारी से लेकर स्वर्गीय राजेश पायलट तक ने इस प्रोजेक्ट की कल्पना की थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सपना धरातल पर उतरता नजर आ रहा है। यह मार्ग न केवल दो राज्यों को जोड़ेगा, बल्कि लाखों लोगों के दैनिक जीवन को आसान बनाएगा।
₹66.50 करोड़ की लागत और एयरपोर्ट को फायदा
लगभग 66 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह मार्ग “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई मार्ग” के नाम से जाना जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, यह जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सबसे तेज और सीधा मार्ग साबित होगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इलाके में व्यापार और रियल एस्टेट को भी बड़ी मजबूती मिलेगी।
दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी
भूमि पूजन के इस खास अवसर पर राज्यमंत्री राजेश नागर, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने इसे राष्ट्र निर्माण और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
यह भी पढ़ें: [Noida Airport News: जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका, सेक्टर-5 में आ रही है 4000 प्लॉट की बड़ी स्कीम]

