नोएडा/भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सोमवार देर रात सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र में एक रईसजादे ने अपनी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू (BMW) कार से साइकिल सवार को ऐसी टक्कर मारी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल दो टुकड़ों में बंट गई और उस पर सवार 49 वर्षीय अशोक शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई।
कोहरे के बीच मौत की रफ्तार
बरौला निवासी अशोक शर्मा सोमवार रात करीब 11 बजे सेक्टर-18 से काम निपटाकर अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे। जब वह एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 30 (निठारी) के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की अनियंत्रित बीएमडब्ल्यू ने उन्हें टक्कर मार दी। चश्मदीदों के मुताबिक, अशोक हवा में करीब 5 मीटर उछलकर दूर जा गिरे। साइकिल को रौंदने के बाद कार बिजली के खंभे को तोड़ती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी।
कार में मिली शराब की बोतल और सिगरेट
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू के अंदर शराब की बोतल और सिगरेट के पैकेट साफ देखे जा सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी मंकुल महाजन नशे की हालत में कार चला रहा था। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खून के नमूने जांच के लिए भेजे हैं ताकि नशे की पुष्टि हो सके।
आरोपी चालक हिरासत में
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक मंकुल महाजन को हिरासत में ले लिया है। आरोपी सेक्टर-44 की रुद्राक्ष इंडिपेंडेंट होम सोसाइटी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कुबूल किया है कि वह हादसे के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था।
नियमों की उड़ी धज्जियां
हैरानी की बात यह है कि घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने सड़कों पर वाहनों की स्पीड लिमिट कम करने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन लग्जरी कारों में सवार रईसजादे इन नियमों को ठेंगे पर रख रहे हैं। अशोक शर्मा की मौत ने एक बार फिर नोएडा की सड़कों पर सुरक्षा और रात के समय होने वाली पुलिस चेकिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

