ग्रेटर नोएडा: इकोटेक-3 पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़; लाल मिर्च गिरोह का सरगना अजय नाथ गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद

Greater Noida News:ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर अपराधी अजय नाथ के बीच मुठभेड़। आँखों में मिर्च डालकर लूट करने वाले इस बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया।

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: इकोटेक-3 पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़; लाल मिर्च गिरोह का सरगना अजय नाथ गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद

 

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा (02 जनवरी 2026): पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इकोटेक-3 पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जलपुरा बिजली घर के पास हुई एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ‘मिर्ची गैंग’ के शातिर बदमाश अजय नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ग्रेटर नोएडा: इकोटेक-3 पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़; लाल मिर्च गिरोह का सरगना अजय नाथ गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद

चेकिंग के दौरान शुरू हुई मुठभेड़

आज पुलिस टीम जलपुरा बिजली घर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो युवक ने मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ा दी और हबीबपुर की ओर भागने लगा।

पुलिस टीम ने तत्काल पीछा किया, जिससे हड़बड़ाहट में बदमाश की बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अजय नाथ (30 वर्ष), पुत्र महिपाल नाथ, निवासी ग्राम बिसरख के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, अजय नाथ एक बेहद शातिर अपराधी है, जो राहगीरों की आँखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

बरामदगी का विवरण

पुलिस ने अभियुक्त के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

🔸 मोटरसाइकिल: एक टीवीएस स्पोर्ट्स (चोरी की)।

🔸हथियार: एक अवैध .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा।

🔸 हथकंडा: लूट में इस्तेमाल होने वाला एक लाल मिर्च का पैकेट।

आपराधिक इतिहास: 2017 से अब तक कई जिलों में आतंक

अभियुक्त अजय नाथ पर गौतमबुद्धनगर के अलावा सहारनपुर और हापुड़ में भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ अब तक 7 बड़े मामले सामने आए हैं:

थाना बादलपुर: लूट व चोरी का मामला (2017)।

थाना बिसरख: आर्म्स एक्ट (2017)।

थाना इकोटेक-3: मारपीट व जानलेवा हमला (2017)।

थाना ननौता (सहारनपुर): आर्म्स एक्ट (2019)।

थाना पिलखुआ (हापुड़): एनडीपीएस एक्ट (2022)।

थाना इकोटेक-3: हालिया चोरी और मुठभेड़ के नए मामले (2026)।

मीडिया सेल, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी इस जानकारी के बाद अब पुलिस आरोपी के अन्य साथियों और आपराधिक संपर्कों की तलाश में जुटी है। क्षेत्र की जनता ने इस शातिर लुटेरे की गिरफ्तारी पर पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *