नोएडा/भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के सेक्टर-104 स्थित पॉश सोसाइटी ‘एटीएस वन हेमलेट’ (ATS One Hamlet) में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ रहने वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) अजय गर्ग की अपनी फ्लैट की 17वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरी सोसाइटी में दहशत और शोक का माहौल है।
बालकनी में गए और फिर हुआ हादसा
मूल रूप से कानपुर के इंदिरा नगर के रहने वाले अजय गर्ग अपनी पत्नी मयूरी गर्ग के साथ सेक्टर-104 की इस सोसाइटी में रहते थे। शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि वह 5 मिनट में बालकनी से होकर आ रहे हैं। इसके कुछ ही देर बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में सीधे नीचे जा गिरे। लहूलुहान हालत में उन्हें जमीन पर पड़ा देख सुरक्षा गार्डों ने शोर मचाया और पुलिस व परिजनों को सूचित किया। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच के बिंदु
कोतवाली सेक्टर-39 के प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी। पुलिस वर्तमान में दो मुख्य पहलुओं पर जांच कर रही है:
🔸हादसा: क्या बालकनी से संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ?
🔸 आत्महत्या: क्या किसी मानसिक तनाव या अन्य कारण से उन्होंने यह कदम उठाया?
सोसाइटी में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर गहन तफ्तीश कर रही है।
परिजनों में कोहराम
अजय गर्ग का बेटा मुंबई में रहता है, जिसे घटना की सूचना दे दी गई है। शनिवार देर शाम तक परिवार के अन्य सदस्य भी नोएडा पहुँच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।

