नोएडा/भारतीय टॉक न्यूज़: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-2 पुलिस ने मुखबिर की सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शनिवार को ग्राम भंगेल के पास से एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया, जो फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाता था।
फर्जी नंबर प्लेट का करता था खेल
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार (20 वर्ष) चोरी की मोटरसाइकिलों की पहचान छिपाने के लिए उन पर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक के साथ-साथ दो फर्जी नंबर प्लेट और एक अवैध चाकू भी बरामद किया है। वह इन फर्जी प्लेटों की मदद से पुलिस चेकिंग से बच निकलता था।
रेवाड़ी (हरियाणा) में भी दर्ज है मुकदमा
पकड़े गए अमित कुमार का आपराधिक इतिहास केवल नोएडा तक सीमित नहीं है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसके खिलाफ हरियाणा के थाना कसौला, रेवाड़ी में भी बीएनएस (BNS) की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज है। नोएडा में भी उसके खिलाफ अब चोरी और आर्म्स एक्ट की नई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
युवा उम्र और अपराध की राह
महज 10वीं पास अमित कुमार मूल रूप से समस्तीपुर (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में रह रहा था। कम उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया और फर्जी नंबर प्लेटों के जरिए पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहा था।

