दादरी (गौतम बुद्ध नगर)/ भारतीय टॉक न्यूज़: : दादरी पुलिस ने कैमराला गांव के चर्चित हरकेश हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार रात जारचा अंडरपास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या के दो मुख्य आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों में मुख्य आरोपी प्रशांत उर्फ सिट्टू भी शामिल है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर रविवार रात युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी।
चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी 2026 की रात दादरी पुलिस जारचा अंडरपास के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। जब पुलिस टीम ने पीछा किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ (self-defense) में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
🔸 प्रशांत उर्फ सिट्टू (निवासी: कैमराला, दादरी) – यह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
🔸प्रशांत (निवासी: निजामपुर, बुलंदशहर)।
हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई थीं धाराएं
गौरतलब है कि रविवार को इन बदमाशों ने कैमराला गांव के हरकेश और उसके चचेरे भाई मोहित पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था। अस्पताल में इलाज के दौरान हरकेश की मौत हो गई थी। शुरुआत में पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन मौत के बाद पुलिस ने इसे बीएनएस (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) में तब्दील कर दिया।
अवैध हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से:
🔸 02 अवैध तमंचे (.315 बोर)
🔸02 जिंदा कारतूस
🔸 02 खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक (दादरी) ने बताया कि घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

