नोएडा प्राधिकरण का एक्शन: सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 13 लोगों पर FIR दर्ज, भू-माफियाओं में हड़कंप

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों पर बड़ी कार्रवाई। थाना फेस-3 में 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज। गढ़ी चौखंडी में सरकारी जमीन पर कर रहे थे कब्जा।

Bharatiya Talk
3 Min Read
नोएडा प्राधिकरण का एक्शन: सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 13 लोगों पर FIR दर्ज, भू-माफियाओं में हड़कंप

 

Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अवैध निर्माण और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपना लिया है। थाना फेस-3 में प्राधिकरण के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 13 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राधिकरण का आरोप है कि ये सभी लोग नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित (Notified) और अधिग्रहित (Acquired) की गई बेशकीमती जमीन पर बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कार्य करवा रहे थे। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी के अनुसार, यह कार्रवाई प्राधिकरण की उस भूमि को बचाने के लिए की गई है जिसका कब्जा पहले ही सरकार के पास है।

गढ़ी चौखंडी में देर रात चोरी-छिपे चल रहा था निर्माण कार्य

प्राधिकरण के अवर अभियंता (Junior Engineer) एस.बी. मौर्य द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, ग्राम गढ़ी चौखंडी के खसरा संख्या 55 और 56 की भूमि पर अमित यादव और रवि यादव समेत तीन लोग अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। यह जमीन पूरी तरह से नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि है। भूलेख विभाग और प्राधिकरण की टीम ने कई बार मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी थी, लेकिन आरोपियों ने आदेशों की अनदेखी करते हुए देर-सवेर चारदीवारी खड़ी कर दी और टीन शेड डालकर पक्का निर्माण शुरू कर दिया। बार-बार मना करने के बावजूद काम न रोकने पर अंततः प्रशासन को कानूनी रास्ता अपनाना पड़ा।

अवैध कब्जा करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर और कानूनी कार्रवाई

अवैध निर्माण का यह मामला सिर्फ एक खसरे तक सीमित नहीं है। एक अन्य रिपोर्ट में विजय कुमार सिंघल को गढ़ी चौखंडी के खसरा संख्या 10 की सरकारी जमीन पर अनाधिकृत निर्माण का दोषी पाया गया है। वहीं, अवर अभियंता राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर अशोक कुमार पुत्र जयप्रकाश को भी नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी मामलों में बीएनएस (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में इन अवैध ढांचों को गिराने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *