ग्रेटर नोएडा/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्क के पास खड़ी एक लावारिस कार के नीचे एक युवती का शव दिखाई दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला, तो उसकी पहचान 27 वर्षीय दीपा के रूप में हुई। दीपा अपने दो छोटे भाइयों के साथ बीटा-2 में किराए पर रहती थी और महोबा की रहने वाली थी।
ड्यूटी से लौटते समय हुई लापता
परिजनों के अनुसार, दीपा सेक्टर-60 स्थित एक निजी कॉल सेंटर में काम करती थी। वह रविवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब रात तक वापस नहीं लौटी और मोबाइल स्विच ऑफ मिला, तो भाई ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह राहगीरों ने कार के नीचे शव देखकर पुलिस को सूचित किया। दीपा के सिर पर चोट के निशान और शरीर की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
दोस्त पर शक: जबरदस्ती के विरोध में हत्या की चर्चा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों और सूत्रों के अनुसार, ऐसी चर्चा है कि दीपा के साथ किसी परिचित ने जबरदस्ती या शारीरिक शोषण का प्रयास किया होगा। विरोध करने पर उसकी गला दबाकर या चोट पहुँचाकर हत्या कर दी गई और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कार के नीचे धकेल दिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतका के किसी करीबी दोस्त की भूमिका संदिग्ध लग रही है।
जांच में जुटी कई टीमें
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दीपा के मोबाइल की कॉल डिटेल (CDR) खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि आखिरी बार उसकी बात किससे हुई थी। साथ ही, पार्क और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है। दीपा के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था, ऐसे में वह अपने भाइयों के लिए इकलौता सहारा थी।

