गाजियाबाद: एनकाउंटर से चर्चा में आई ‘लेडी सिंघम’ दरोगा अब रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम का बड़ा एक्शन

गाजियाबाद की चर्चित महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर दरोगा पर दहेज केस में पैसे मांगने का आरोप।

Partap Singh Nagar
3 Min Read
गाजियाबाद: एनकाउंटर से चर्चा में आई 'लेडी सिंघम' दरोगा अब रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम का बड़ा एक्शन

गाजियाबाद/भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को गाजियाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी (साहिबाबाद) भुवनेश्वरी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला दरोगा पर दहेज उत्पीड़न के एक मामले में नाम न बढ़ाने के एवज में 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप है।

दहेज केस में सेटलमेंट के नाम पर मांगे पैसे

मिली जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वरी सिंह साहिबाबाद स्थित महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात थीं। एक पीड़ित पक्ष ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि दरोगा दहेज के एक मामले में आरोपी पक्ष का नाम न बढ़ाने के बदले मोटी रकम की मांग कर रही हैं। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को दरोगा को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा।

कभी एनकाउंटर को लेकर हुई थी वाहवाही

गिरफ्तार महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह का विवादों में आना पुलिस विभाग के लिए बड़ा झटका है। वह मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली हैं। बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में गाजियाबाद महिला पुलिस की एक टीम ने ऐतिहासिक एनकाउंटर किया था, जिसमें भुवनेश्वरी सिंह शामिल थीं। यूपी पुलिस के इतिहास में यह पहली बार था जब महिला पुलिसकर्मियों ने किसी अपराधी को मुठभेड़ में पकड़ा था। उस समय भुवनेश्वरी सिंह की बहादुरी की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन अब उसी दरोगा का रिश्वत लेते पकड़ा जाना विभाग के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया है।

पुलिस विभाग में मची खलबली

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि यह चौकी महिला थाने के अधीन आती है। एंटी करप्शन टीम की तहरीर के आधार पर आरोपी दरोगा के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

अहम जानकारी: एंटी करप्शन की टीम ने साहिबाबाद थाने में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी दरोगा को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *