बादलपुर की नहर समीप रफ्तार का कहर: पुल से टकराकर नहर में गिरी अनियंत्रित स्विफ्ट कार; युवक और छात्रा गंभीर रूप से घायल

Badalpur News: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में कुमारी मायावती कॉलेज के पास बड़ा हादसा। कुत्ता बचाने के चक्कर में नहर में गिरी कार। सलमान निवासी चिठहरा और एक छात्रा घायल।

Partap Singh Nagar
2 Min Read
बादलपुर की नहर समीप रफ्तार का कहर: पुल से टकराकर नहर में गिरी अनियंत्रित स्विफ्ट कार; युवक और छात्रा गंभीर रूप से घायल

ग्रेटर नोएडा/बादलपुर/ भारतीय टॉक न्यूज़:  ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव के समीप, शुक्रवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी। यह दुर्घटना कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास बने नहर के पुल के समीप हुई। हादसे के समय कार की गति इतनी तेज थी कि वह पुल की रेलिंग से टकराती हुई नहर में जा गिरी।

कुत्ते को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार जिसक नंबर UP 16BV 8228 काफी तेज गति में आ रही थी। तभी अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया। चालक ने कुत्ते को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन वहां मौजूद ब्रेकर की वजह से कार उछल गई और चालक नियंत्रण खो बैठा। कार पहले पुल के ढांचे से टकराई और फिर सीधे गहरी नहर में गिर गई।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत बादलपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कार में फंसे युवक व युवती को बाहर निकाला। कार चालक की पहचान दादरी के चिठहरा गांव निवासी सलमान के रूप में हुई है। उसके साथ मौजूद युवती एक स्कूल की छात्रा बताई जा रही है।

छात्रा की हालत चिंताजनक, अस्पताल में भर्ती

हादसे में दोनों को चोटें आई हैं, लेकिन युवती की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा की कमर में गंभीर चोट आई है, जिसके कारण उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को नहर से बाहर निकालने की कार्रवाई कर रही है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *