Gautam Buddha Nagar: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जेवर में सुनीं जन-समस्याएं; नशा मुक्ति और बाल विवाह रोकने की दिलाई शपथ

Sampoorna Samadhan Diwas: गौतमबुद्ध नगर की तहसीलों में 161 शिकायतें दर्ज। डीएम मेधा रूपम ने जेवर में शिकायतों का किया निस्तारण। अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समाधान के सख्त निर्देश।

Partap Singh Nagar
2 Min Read
Gautam Buddha Nagar: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जेवर में सुनीं जन-समस्याएं; नशा मुक्ति और बाल विवाह रोकने की दिलाई शपथ

गौतमबुद्ध नगर/ भारतीय टॉक न्यूज़: जनता की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए शनिवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों—जेवर, दादरी और सदर में ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तहसील जेवर में कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जहाँ उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना।

Gautam Buddha Nagar: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जेवर में सुनीं जन-समस्याएं; नशा मुक्ति और बाल विवाह रोकने की दिलाई शपथ

लापरवाही पर जिलाधिकारी के सख्त तेवर

समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दो-टूक शब्दों में कहा कि शासन जनसमस्याओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का स्थलीय सत्यापन (On-ground verification) किया जाए। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि निस्तारण में गुणवत्ता की कमी पाई गई या अनावश्यक देरी हुई, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी।

सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ ‘शपथ’

जेवर तहसील में समाधान दिवस के दौरान एक प्रेरक पहल भी देखने को मिली। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को बाल विवाह रोकथाम और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए इन कुप्रथाओं को जड़ से खत्म करना अनिवार्य है।

तहसीलवार शिकायतों का विवरण

🔸जेवर: डीएम की अध्यक्षता में 60 शिकायतें आईं, जिनमें से 2 का तत्काल निस्तारण हुआ।

🔸 सदर: एडीएम बच्चू सिंह की अध्यक्षता में 5 शिकायतें आईं और सभी 5 का मौके पर समाधान कर दिया गया।

🔸दादरी: एसडीएम अनुज नेहरा की अध्यक्षता में सर्वाधिक 96 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश सहित पुलिस और राजस्व विभाग के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

तहसीलअध्यक्षताकुल शिकायतेंतत्काल निस्तारण
जेवरडीएम मेधा रूपम6002
सदरएडीएम बच्चू सिंह0505 (100%)
दादरीएसडीएम अनुज नेहरा9604
कुल योग:16111

Gautam Buddha Nagar: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जेवर में सुनीं जन-समस्याएं; नशा मुक्ति और बाल विवाह रोकने की दिलाई शपथ

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *