Noida News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत पर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन; JE की सेवा समाप्त, बिल्डर और अधिकारियों को नोटिस

सेक्टर-150 हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक सेल के जेई नवीन कुमार को बर्खास्त किया। सीईओ लोकेश एम ने लोटस बिल्डर की रिपोर्ट तलब की और सभी निर्माण स्थलों के पुन: निरीक्षण के आदेश दिए।

Bharatiya Talk
3 Min Read
Noida News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत पर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन; JE की सेवा समाप्त, बिल्डर और अधिकारियों को नोटिस

 

नोएडा/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के सेक्टर-150 में एक निर्माणाधीन मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में कार गिरने से हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में नोएडा प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई की है। घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) श्री लोकेश एम ने विभाग के भीतर जवाबदेही तय करते हुए दंडात्मक कदम उठाए हैं।

जेई बर्खास्त, अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सेक्टर-150 क्षेत्र में यातायात सुरक्षा और साइन बोर्ड जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार नोएडा ट्रैफिक सेल विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) श्री नवीन कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के यातायात प्रबंधन के लिए उत्तरदायी अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘कारण बताओ नोटिस’ (Show Cause Notice) जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लोटस बिल्डर की रिपोर्ट तलब

हादसा जिस निर्माणाधीन स्थल पर हुआ, उसे लेकर CEO ने संबंधित विभागों से ‘लोटस बिल्डर’ के आवंटन और वहां चल रहे निर्माण कार्य की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। प्राधिकरण यह जांच कर रहा है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी क्यों की गई और वहां पर्याप्त बैरिकेडिंग या रिफ्लेक्टर क्यों नहीं थे।

सुरक्षा मानकों पर CEO की दो-टूक

CEO लोकेश एम ने स्पष्ट किया है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्राधिकरण के सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं का सुरक्षा की दृष्टि से पुन: निरीक्षण करें ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

कार्रवाई का विवरणनोएडा प्राधिकरण द्वारा उठाए गए कदम
प्रमुख बर्खास्तगीट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर (JE) नवीन कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त।
प्रशासनिक नोटिसक्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी।
बिल्डर पर जांचलोटस बिल्डर के आवंटन और निर्माण कार्य की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई।
CEO का कड़ा रुखनिर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को कतई बर्दाश्त न करने के निर्देश।
भविष्य की सुरक्षासभी निर्माणाधीन परियोजनाओं का सुरक्षा की दृष्टि से पुनः निरीक्षण करने का आदेश।

*स्त्रोत: मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस नोट।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *