लखनऊ/नोएडा/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत ने नोएडा प्राधिकरण के पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सीईओ लोकेश एम को हटाए जाने के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि नोएडा की कमान किसे सौंपी जाएगी।
दिल्ली से लौटते ही होगा फैसला
भारतीय टॉक न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से लखनऊ वापस लौटते ही इस हाई-प्रोफाइल सीट के लिए नए नाम की घोषणा करेंगे। नोएडा जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर के लिए शासन किसी ऐसे अधिकारी की तलाश में है जो न केवल प्रशासनिक रूप से सक्षम हो, बल्कि शहर के सुरक्षा मानकों और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कड़े कदम उठा सके।
यह भी पढ़ें: [Noida News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर सीएम योगी का ‘हंटर’; नोएडा CEO लोकेश एम हटाए गए, SIT गठित कर 5 दिन में मांगी रिपोर्ट]
रेस में कई वरिष्ठ अधिकारी
प्रशासनिक गलियारों में नए सीईओ के नाम को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। माना जा रहा है कि शासन कुछ ऐसे अधिकारियों के नाम पर विचार कर रहा है जो पहले भी नोएडा या ग्रेटर नोएडा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। क्योंकि एसआईटी (SIT) को 5 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है, ऐसे में सरकार चाहती है कि नया अधिकारी जल्द कार्यभार संभाले ताकि व्यवस्थाओं को पटरी पर लाया जा सके।
मैनेजमेंट और सोशल मीडिया का दबाव
सूत्रों का यह भी कहना है कि लोकेश एम के कार्यकाल के दौरान सोशल मीडिया पर बढ़ती शिकायतों और प्राधिकरण के मैनेजमेंट को लेकर शासन काफी समय से असहज था। हालिया हादसे ने इस आग में घी का काम किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सीधा एक्शन लेते हुए उन्हें हटा दिया।
यह भी पढ़ें: { Greater Noida: नोएडा हादसे से जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण; CEO का सख्त आदेश—3 दिन में भरें सड़कें के गड्ढे, लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी }

